(श्रीनगर गढ़वाल)संविदा कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

  • 04-Apr-25 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,04 अपै्रल (आरएनएस)। 33/11 केवी सबस्टेशन श्रीकोट में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर विद्युत वितरण खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि फर्म का अनुबंध 16 फरवरी 2025 को समाप्त हो गया था, लेकिन उनके वेतन और कुछ महीनों की ईपीएफ राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को पत्र और मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि अनुबंध समाप्त होने के बाद भी अधिशासी अभियंता के मौखिक निर्देश पर कर्मचारी वर्तमान समय तक अनुरक्षण से संबधित सभी कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि अगर उनके पूर्व का भुगतान व अनुबंध समाप्त होने के बाद किए गए कार्य का भुगतान नहीं होता है तो वह आंदोलन को विवश होंगे। मौके पर अमित, महेंद्र कुमार, गौरव,विपिन आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment