(श्रीनगर गढ़वाल)सत्यापन न कराने पर 11 मकान मालिकों पर जुर्माना
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। चौरास चौकी पुलिस ने चौरास क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 50 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। चौरास चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी ने बताया कि बिना सत्यापन के किराए पर रखने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चौरास चौकी क्षेत्रांतर्गत चलाए गए सत्यापन अभियान में 11 मकान मालिकों द्वारा किरायादारों का सत्यापन न कराए जाने पर पर 1 लाख 10 हजार का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि सभी ऐसे लोग जिन्होंने किराए में बाहरी लोगों को रखा हुआ है वह उनका सत्यापन अवश्य करवा ले। भंडारी ने कहा कि आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...