(श्रीनगर गढ़वाल)सरकारी संस्थानों में पार्किंग शुल्क का करेंगे विरोध: नौटियाल

  • 14-Oct-23 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती आयोजन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल ने कहा कि ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती समारोह के तहत सितंबर 2024 तक प्रदेश के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में गोष्ठिया व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर ग्राहकों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा समिति का उद्देश्य ग्राहक शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना है।अदिति स्मृति न्यास में पत्रकारों से बातचीत में नौटियाल ने कहा कि प्रदेश भर में समिति अपनी टीम गठित कर विशेष अभियान चलाकर ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि 2019 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम नया बना है जिसको लेकर ग्राहकों को जानकारियां दी जाएंगी। कहा सरकारी संस्थानों की पार्किंग में वाहनों को खड़ा करना ग्राहकों का अधिकार है, लेकिन जगह-जगह संस्थानों द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है। जिसका अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी होंगे। मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की। जिसमें भाजपा के जिला महा मंत्री गिरीश पैन्यूली, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनीता बुड़ाकोटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, शशि ध्यानी, अनूप बहुगुणा,सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment