(श्रीनगर गढ़वाल) खिर्सू के पांच परीक्षा केंद्रों में हुई मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
श्रीनगर गढ़वाल, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड खिर्सू के पांच परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में कक्षा छठवीं और नौवीं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को नई दिशा देना एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध कराकर उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा खर्सू के पांच परीक्षा केंद्रों में हुई। बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज चौरीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू, राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में परीक्षा केंद्र में 346 बच्चों ने परीक्षा दी। बताया कि परीक्षा में कक्षा छठवीं के 150 और कक्षा नौवीं के 196 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बताया कि कक्षा छह में परीक्षा में उत्तीर्ण 20 और नौवीं में 30 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। बीईओ अश्विनी रावत ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा छठवीं में चयनित छात्रों को 7200 और कक्षा नौ में 10800 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...