(श्रीनगर गढ़वाल) श्रीनगर में बिजली कटौती से लोग परेशान

  • 11-Oct-25 12:00 AM

श्रीनगर गढ़वाल, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम श्रीनगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से स्थानीय लोग सहित व्यापारी परेशान हैं। बिजली कटौती से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। स्थानीय व्यपारी तनुज बडोनी ने कहा कि बिजली कटौती के कारण परेशानियां हो रही है। बताया कि प्रतियोगी परिक्षाओं सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज निकालने पहुंच रहे छात्रों सहित लोगों को बिजली न होने के कारण बैरंग लौटना पड़ रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारु रखे जाने की मांग की है। इधर, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता जीएस रावत ने बताया कि हाल ही में विभिन्न स्थानों पर आयी आपदा के चलते विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही पिटकुल में मरम्मतीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते विद्युत कुछ समय के लिए बंद की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment