
(संशोधित)(पुरुलिया)पुरुलिया में भीषण सड़क हादसा, झारखंड के 9 लोगों की मौत
- 20-Jun-25 02:03 AM
- 0
- 0
0-नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने बंगाल में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर उठाया सवाल
पुरुलिया,20 जून (आरएनएस)। बंगाल में सड़क हादसों का क्रम जारी है। एक बार फिर पुरुलिया जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत टाटा-पुरुलिया मुख्य मार्ग एनएच 32 (18) पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने उक्त जानकारी दी। पुलिस व स्थानीय लोगों के अनुसार झारखंड के निमडीह से गुरुवार को बोलेरो से बारात पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर स्थित अदाबना गांव आई थी। जहां से बाराती आज वापस लौट रहे थे कि, उक्त दुखद हादसा हो गया । पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त बोलेरो मालिक बीरु महतो, बांका उर्फ चंद्रमोहन महतो, अजय महतो, विजय महतो, सपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चितरंजन महतो और मुंडा उर्फ कृष्णा महतो के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे तिलाईटाड़ गांव में मातम पसर गया है। एक ही गांव के 9 युवकों की एक साथ मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि, बाराती शादी समारोह से झारखण्ड लौट रहे थे। बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी शादी समारोह से वापस पुरुलिया से बलरामपुर की ओर लौट रही थी। अचानक जमशेदपुर की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। इससे गाड़ी तहसनहस हो गई, जबकि भारी सामान से लदा ट्रेलर भी सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बोलेरो में सवार 9 लोगों को ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले पर डीएसपी (मुख्यालय) निर्मल दास ने बताया, हमने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। ट्रक चालक मौके से भाग गया। हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इधर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस सड़क दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन पीडि़तों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने लगातार दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी।अधिकारी ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, सुबह पुरुलिया के बलरामपुर में एक दुखद सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की जान चली गई। ये घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर नामशोल गांव में हुई। एक ट्रेलर ने एक बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी और दोनों वाहन घटनास्थल पर ही पलट गए। बीजेपी नेता ने पुरुलिया हादसे से पहले गुरुवार को हावड़ा में हुई घटना का जिक्र करते हुए राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, हावड़ा के बगनान में लाइब्रेरी मोड़ पर एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई थी। यात्रियों से भरी बस तुरंत पलट गई। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कम से कम 26 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पश्चिम बंगाल में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन में एक सिस्टम स्तर की विफलता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, ये लगातार हो रही त्रासदियां पश्चिम बंगाल में सड़क सुरक्षा मानकों की भयावह गिरावट को उजागर करती हैं, जो सीधे गृह मंत्री व सीएम ममता बनर्जी के अधिकार क्षेत्र में आने वाली पुलिस की निगरानी में है। खराब ट्रैफिक व्यवस्था, अपर्याप्त सड़क बुनियादी ढांचे और कमजोर कानून प्रवर्तन के कारण पश्चिम बंगाल की सड़कों पर प्रतिदिन अनगिनत लोगों की जान जा रही है। ये सही समय है कि राज्य सरकार ऐसी हृदय विदारक त्रासदियों को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार को प्राथमिकता दे।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...