(सक्ति) 19 लाख के गबन मामले में कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

  • 02-Jul-25 03:06 AM

सक्ति, 02 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम रगज़ा में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुनिशंकर केंवट पर करीब 19 लाख रुपये के गबन का आरोप साबित होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, इस गबन की शिकायत पहले बिलासपुर कमिश्नर कार्यालय तक पहुंची थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने सक्ति कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए। जांच में वित्तीय गड़बड़ी की पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सेवा से निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई सिविल सेवा (आचरण) नियमों के उल्लंघन के तहत की गई है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इस घटनाक्रम से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मचारियों को भी कार्य प्रणाली में पारदर्शिता बरतने की चेतावनी दी गई है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment