(सक्ती)*हसौद में बिजली विभाग की भारी लापरवाही, करंट की चपेट में आए तीन कर्मचारी, दो की हालत नाजुक*

  • 21-Sep-25 01:38 AM

सक्ती, 21 सितम्बर (आरएनएस)। हसौद के विद्युत नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां खंभे पर कार्यरत तीन लाइनमैन अचानक करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के कर्मचारी निर्धारित कार्य के तहत खंभे पर चढ़कर मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे करंट प्रवाहित होते ही तीनों कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment