(सक्ती) आरकेएम पावर प्लांट में लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल
- 09-Oct-25 06:33 AM
- 0
- 0
सक्ती, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्थित आरकेएम पावर प्लांट में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बॉयलर मरम्मत कार्य के दौरान उपयोग में लाई जा रही लिफ्ट अचानक ऊंचाई से गिर गई, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई। मजदूरों की सुरक्षा में भारी चूक को देखते हुए पुलिस ने प्लांट के मालिक और प्रबंधन से जुड़े कुल 8 अधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1), 289 और 3(5) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों में प्लांट के मालिक डॉ. अंडल अरमुगम, डायरेक्टर टीएम सिंगरवेल, प्लांट हेड, फैक्ट्री मैनेजर सम्मुख राव, बॉयलर व टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल, सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत, पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि, लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव और अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं। इधर, जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने हादसे को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए डभरा एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है, जो 30 दिनों के भीतर जांच पूरी कर घटना की वास्तविक वजह और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की अनुशंसा करेगी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच और कानूनी कार्रवाई के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है और मजदूरों की जान की कीमत कैसे चुकाई जाएगी।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...