
(सक्ती) आरकेएम पावर प्लांट में लिफ्ट हादसा, दो मजदूरों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सक्ती, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बुधवार सुबह एक गंभीर हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों से भरी एक लिफ्ट अचानक गिर गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिफ्ट को 75 फ ीट की ऊंचाई तक जाना था, लेकिन जब यह करीब 40 फीट की ऊंचाई पर पहुंची, तभी तकनीकी खराबी के चलते अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट में कुल नौ मजदूर सवार थे।हादसे के बाद घायल मजदूरों को तुरंत उपचार के लिए फोर्टिंग अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की खबर मिलते ही प्लांट के बाहर भारी संख्या में मजदूर और उनके परिजन एकत्र हो गए और आक्रोश जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...