
(सक्ती) उफनते बगान नाले में बहा युवक, रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी
- 08-Jul-25 10:54 AM
- 0
- 0
सक्ती, 08 जुलाई (आरएनएस)। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंडा गांव से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां बगान नाला पार करने की कोशिश में एक युवक तेज बहाव में बह गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बहने वाले युवक की पहचान सुलचैन वारम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी बारिश के चलते नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था, इसके बावजूद युवक ने नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव में बह गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। राहत व बचाव दल स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर युवक की तलाश में जुटा है।
गौरतलब है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कई छोटे-बड़े नाले और नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जोखिम उठाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...