
(सक्ती) संदिग्ध शराब सेवन के बाद दो युवकों की मौत, परिजनों का हंगामा, सड़क जाम
- 16-Sep-25 05:58 AM
- 0
- 0
सक्ती, 16 सितम्बर (आरएनएस)। जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत करही गांव में शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों की पहचान मनोज कश्यप और सूरज यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, जिन्होंने जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई है।

)
बताया गया कि सोमवार दोपहर दोनों युवकों ने देशी शराब का सेवन किया, जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए सारंगढ़ के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक के साथ-साथ गुस्सा भी फूट पड़ा। परिजनों ने घटनास्थल से एक देशी शराब की बोतल मिलने का दावा करते हुए इसे ही मौत का कारण बताया। इसके विरोध में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया, जिससे हसौद-शिवरीनारायण मार्ग और भटगांव-चांपा-कोरबा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सारंगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जीरो में मर्ग कायम कर मामला बिर्रा थाने को सौंप दिया है। बिर्रा थाना पुलिस और एसडीओपी ने करही गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...