(सतना)आचार संहिता के चलते सिमेंट फैक्टरियाँ में धडल्ले से चल रही मनमानी

  • 25-Oct-23 12:00 AM

सतन 25 अक्टूबर (आरएनएस)। राखड़ कोयला लैट्राईड लाइमस्टोन पत्थर खुलेआम ओवरलोडिंग के माध्यम से केजेएस सीमेंट फैक्ट्री बिरला सीमेंट फैक्ट्री जेके सीमेंट फैक्ट्री प्रीज्म सीमेंट फैक्ट्री में ट्रको के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है आचार संहिता लागू होने के बाद भी जिस तरह से बेखौफ होकर ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं और आये दिन सड़क दुघर्टनाओं में आम नागरिकों की मौत हो रही है वह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है सतना बायपास रोड पर पिछले दो दिनों में सड़क दुघर्टना में चार लोगों की मौत हो चुकी है आखिर ईसका जिम्मेदार कौन है कौन लेगा जिम्मेदारी आचार संहिता लागू होने के बाद तो प्रसासनिक तंत्र राजनैतिक दबाव से भी मुक्त है फिर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई न होना संदेह के घेरे में है देखना यह है की प्रसासनिक कुम्भकरणी नींद कब खुलतीं है और कब ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी ओवरलोड वाहनों पर।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment