(सतना)एक सप्ताह से एक बूद पानी और प्रकाश के लिए तरस रहे पैपखरा गाँव के लोग
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सतना 6 अक्टूबर (आरएनएस)। सतना जिले की पैपखरा गांव अंतर्गत बेला डी सी के तहत आने वाले गांव पैपखरा के पंडिताइन टोला में एक सप्ताह से 100्य1ड्ड का ट्रांसफार्मर जला हुआ है ट्रांसफार्मर जले होने के कारण गांव में अंधेरा तो पसरा हुआ है मगर साथ ही जीने के लिए सबसे अति आवश्यक अंग पानी होता है जो की एक सप्ताह से पूरा गांव पानी की समस्या से जूझ रहा है देखा जाए की फसल भले ही सुख जाए लेकिन अगर पीने के लिए पानी उपलब्ध न हो पाए तो यह बिजली विभाग की व्यपक लापरवाही कहलाएगी ग्रामीणों का कहना है कि हम सब लोग बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं और बिल भी भर रहे हैं लेकिन अगर समय रहते गांव के अंदर ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया जाता तो वह धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे जिसके जवाबदारी बिजली विभाग के अधिकारी होंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...