(सतना)गांधी जयंती पर केंद्रीय जेल रिहा हुए 5 बंदी
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सतना 2 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सतना की केंद्रीय जेल से 5 बंदियों को रिहा कर दिया गया। आजीवन कारावास की सजा काट रहे इन बंदियों में से 4 सतना जिले के हैं जबकि एक बंदी पन्ना जिले का है। इन सभी को राज्य शासन की तरफ से सजा माफी का लाभ दिया गया है।रिहाई का लाभ प्राप्त करने वाले बंदियों में किशोरा उर्फ मारी पिता मरिया यादव, सुंदरलाल पिता बेटा यादव,केमला उर्फ बड़का पिता बाबूलाल बसोर,रामचरित त्रिपाठी पिता लालमन त्रिपाठी एवं लालू उर्फ दयालदास पिता ईश्वरदास सिंधी शामिल हैं।गांधी और शास्त्री जयंती पर आजाद हुए बंदियों को जेल अधीक्षक लीना कोष्टा एवं सहायक अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी ने घर वापसी पर शुभकामनाओं के साथ बेहतर सामाजिक जीवन जीने एवं अपराध से दूर रहने की प्रेरणा भी दी। सजा से मुक्त होने और आजाद हवा में सांस लेने का अवसर मिलने पर बंदियों के चेहरों पर भी खुशी साफ झलक रही थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...