(सतना)जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: एचआईवी पीडि़त गर्भवती महिला की बिना प्रोटोकॉल के करवाई डिलीवरी

  • 13-Oct-23 12:00 AM

सतना 13 अक्टूबर (आरएनएस)। सतना के सरदार बल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बिना प्रोटोकॉल के ही एचआईवी पीडि़त गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद डॉक्टर और प्रसव के दौरान मौजूद रहे पूरे स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।दरअसल जिला अस्पताल के कर्मचारी इस सिजेरियन को कल तक सतना के इतिहास के पहले सिजेरियन की उपलब्धि के तौर पर देख रहे थे। पर अब इस उपलब्धि ने अस्पताल के उस स्टाफ को हिला दिया जो इस ऑपरेशन में शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर के साथ स्टाफ ने इस ऑपरेशन के दौरान न तो पीपी किट पहनी और न ही अन्य एहतियाती उपाय किए। जो एचआईवी पीडि़त मरीज के रक्त के संपर्क से बचने के लिए जरूरी होते है।इसके साथ ही इसमें अन्य मरीजों को संक्रमण की आशंका से बचाने के लिए सिजेरियन के बाद ऑपरेशन थियेटर को फ्यूमीगेट (संक्रमण नष्ट करने की प्रक्रिया) कर कुछ समय के लिए बंद करने के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया गया। एचआईवी महिला के सीजर के बाद भी यहां कई महिलाओं के ऑपरेशन किए गए। जिसके बाद अब उन्हें भी संक्रमण का खतरा है।बतादें महिला 5 अक्टूबर को प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। डॉक्टर ने उसी दिन एचआईवी समेत अन्य जांचे लिखी थीं, लेकिन उसे नजर अंदाज किया गया। वहीं गर्भावस्था के दौरान जांच में छह माह पूर्व महिला में एचआईवी की पुष्टि हुई थी। महिला को उस दिन से क्षेत्र के आईसीटी सेंटर से इसकी दवाइयां भी दी जा रही थी। फिलहाल इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच की बात कह रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment