(सतना)महिला थाने में गिरा छत का प्लास्टर
- 12-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
सतना 12 अगस्त (आरएनएस)। शहरी महिला थाने में रविवार शाम थाना प्रभारी कक्ष और विवेचना कक्ष की छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर गया। घटना के समय महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य अपने चेंबर में मौजूद नहीं थीं।जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक पानी पीने के लिए अपनी कुर्सियों से उठे थे। तभी जोरदार आवाज के साथ प्लास्टर गिर पड़ा। अगर वे उसी समय अपनी कुर्सियों पर बैठे होते, तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी।कर्मचारियों ने तुरंत छत के बाकी हिस्से की जांच की। खतरे वाले क्षेत्र से सभी को दूर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला थाने की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है। बारिश के मौसम में सीलन और पानी रिसाव के कारण प्लास्टर कमजोर हो गया था।महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया कि हादसा संयोग से टल गया। उन्होंने इसे गंभीर चेतावनी बताया है। उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए बिल्डिंग की मरम्मत और सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। हादसे के बाद थाना प्रभारी कक्ष और विवेचना कक्ष को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...