(सतना)सतना में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी: मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, दो को सुरक्षित निकाला, देखें वीडियो
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सतना 4 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। इस दौरान कुछ मजदूर मलबे के नीचे दब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि एक का शव बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक, हादसा शहर के बाजार क्षेत्र के बिहारी चौक में हुआ। यह बिल्डिंग छत्तुमल साबनानी की बताई जा रही है। बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साडिय़ों का शोरूम था। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पररेनोवेशन का काम चल रहा था। इस दौरान बिल्डिंग ढह गई। जिसमें कई मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर शहर के व्यापारी और रहवासियों की भीड़ जमा हो गई है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी भी बुलाई गई। इधर, घटनास्थल पर बिजली की सप्लाई को बंद करा दिया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...