(सतना) सतना में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी कई लोगों के दबे होने की आशंका

  • 04-Oct-23 12:00 AM

सतना,04 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के बीच बाजार में दो मंजिला बिल्डिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मलबे में कुछ वाहन में दबे हुए हैं। हादसा करीब साढ़े दस बजे हुआ। मालूम हो कि शहर के बाजार क्षेत्र के बिहारी चौक में जो भवन गिरा, उसमें रेडीमेड कपड़ों की दुकान और साडिय़ों का शोरूम था। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। वहीं विधायक सिद्धार्थ कुशवाह और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंच गए हैं। मलवा हटाने के लिए जेसीबी भी बुलवाई गई है। इधर, घटनास्थल पर बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया है। देर रात तक मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। मलबे से निकाले गए कई लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment