
(सरगुजा) नशे के इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, 2 लाख की अवैध सामग्री जब्त
- 30-Sep-25 10:36 AM
- 0
- 0
सरगुजा, 30 सितंबर (आरएनएस)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की उडऩदस्ता टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी सूरज यादव को मेडिकल कॉलेज के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा है।
आरोपी के पास से 99 रेक्सोजेसिक और 79 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख आंकी गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने जानकारी दी कि उडऩदस्ता कार्यालय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरज यादव अपनी बाइकसे नशीले इंजेक्शनों की आपूर्ति करने वाला है। सूचना के आधार पर टीम ने हर्रा टिकरा पुलिया, मेडिकल कॉलेज के पास घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी सूरज यादव को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी तेज़ी से जारी रहेंगी।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...