
(सरगुजा) भाजपा प्रशिक्षण शिविर में सीएम साय और नितिन नबीन मांदर की थाप पर थिरके
- 09-Jul-25 02:18 AM
- 0
- 0
सरगुजा, 09 जुलाई (आरएनएस)। सरगुजा जिले के मैनपाट में आयोजित भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का नजारा बेहद रंगीन और सांस्कृतिक रहा। दिन भर की प्रशिक्षण गतिविधियों के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने हाथों में मांदर लेकर लोकगीतों की धुन पर जमकर नृत्य किया। उनके साथ-साथ मंच पर मौजूद सांसद और विधायक भी पूरे उत्साह के साथ थिरकते नजर आए।
विशेष रूप से विधायक अनुज शर्मा द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी गीत ने पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया। यह आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह भरने वाला साबित हुआ, साथ ही छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी मंच मिला।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...