(सरगुजा) मैनपाट भाजपा प्रशिक्षण शिविर: सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की सलाह

  • 08-Jul-25 02:11 AM

सरगुजा, 08 जुलाई (आरएनएस)। मैनपाट में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन था। दिन के पांचवें सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सांसदों और विधायकों को सोशल मीडिया और मीडिया प्रबंधन के विषय पर प्रशिक्षण दिया।
सत्र के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके सोशल मीडिया पर सक्रियता की जानकारी ली और कहा कि आज का समय तकनीक और डिजिटल माध्यमों का है। ऐसे में सोशल मीडिया को एक प्रभावशाली हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष कोई पोस्ट करता है, तो उसका जवाब भी मजबूती से सोशल मीडिया पर देना चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी तस्वीरें या वीडियो डालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सामग्री भी साझा करनी होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि रील जैसे डिजिटल टूल्स का अधिकतम उपयोग करते हुए योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए।
मीडिया से जुड़ाव और व्यवहार पर भी दिया गया जोर
विनोद तावड़े ने इस मौके पर मीडिया की बदलती भूमिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि सांसदों और विधायकों को अखबारों, न्यूज चैनलों और पत्रकारों के साथ बेहतर संवाद बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया आपकी बातों को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है, इसलिए मीडिया प्रबंधन और संवाद कौशल में भी दक्षता जरूरी है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि मीडिया के साथ संबंध मजबूत रखने के लिए पत्रकारों के प्रति आदरपूर्ण व्यवहार रखें और अपनी बात सकारात्मक एवं तथ्यपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करें।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment