(सरगुजा) लव जिहाद : युवती बोली- मेरी हत्या कर लाश को डैम में मछलियों को खिलाने की देते हैं धमकी, आरोपी गिरफ्तार

  • 12-Oct-25 01:53 AM

सरगुजा, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस ने लव जिहाद के मामले में बड़ी कार्यवाही की है, पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीडि़ता पिछले कई महीनो से न्याय के लिए थाना का चक्कर लगा रही थी लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसके बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया. सरगुजा पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश के बाद अंबिकापुर के महिला थाने में पीडि़ता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है. लव जिहाद के मामले ने युवती ने किए कई खुलासे पीडि़ता अर्पिता (बदला हुआ नाम) ने बताया कि आज से 3 साल पहले लखनपुर क्षेत्र के नवापारा निवासी अमजद खान से फोन के माध्यम से उसका परिचय हुआ, इसके बाद अमजद ने उसे अपने प्यार के झांसे में लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया तब आरोपी अमजद ने पीडि़ता को नहीं बताया था कि वह पहले से शादीशुदा है, इस बीच पीडि़ता को वह उदयपुर में किराए के मकान में रख रहा था और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था इसी से वह गर्भवती हो गई जब आरोपी को पीडि़ता के गर्भवती होने के बारे में पता चला तो वह गर्भपात करने के लिए उसे दवाई खिलाया, लेकिन गर्भपात नहीं हो पाया तब आरोपी उसे एक अस्पताल में लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने गर्भपात करने से इनकार कर दिया, इसके बाद पीडि़ता ने एक बच्चे को जन्म दिया और आरोपी ने उसे इसके बाद छोड़ दिया. मेरी हत्या कर लाश को डैम में मछलियों को खिलाने की देते हैं धमकी पीडि़ता ने इसकी शिकायत सखी केंद्र और महिला थाने में की, लेकिन पुलिस की टीम ने यहां काउंसलिंग कर उसे आरोपी के साथ ही उसके घर भेज दिया लेकिन आरोपी ने घर में उसके साथ मारपीट और हत्या करने की धमकी देने लगा, परिवार के दूसरे सदस्य भी उसे धमकाने लगे, पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अपने बेड के नीचे कुल्हाड़ी लेकर सोता था ताकि मौका मिलने पर उसकी हत्या कर सके, वही परिवार के लोग उसे धमकी देते थे कि हत्या के बाद उसकी लाश को किसी डैम में फेंक देंगे, जहां लाश को मछलियां खा जाएंगी. आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार लगातार धमकी और विवाद करने के बाद पीडि़ता अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ अब किराये के मकान में रह रही है. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment