(सरगुजा/मैनपाट) मैनपाट में भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आगाज़, नड्डा ने दी पार्टी कार्यपद्धति की सीख

  • 07-Jul-25 02:46 AM

सरगुजा/मैनपाट, 07 जुलाई (आरएनएस)। मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का पहला दिन सोमवार को पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक कार्यशैली पर केंद्रित रहा। शिविर की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की, जिन्होंने पहले और दूसरे सत्र में पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भाजपा से सीख लेनी चाहिए। राहुल गांधी तो शिष्टाचार का भी पालन नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा न सिर्फ खुद कार्य करती है, बल्कि दूसरों को भी सीख देने का काम करती है।
प्रशिक्षण में शिष्टाचार और व्यवहार पर विशेष बल
नितिन नबीन ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह सत्र अत्यंत उत्साहवर्धक रहा। इसमें पार्टी की विचारधारा, कार्यशैली, संगठन की मजबूती और शिष्टाचार जैसे अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
नड्डा ने दिए 'हमारा विचार और पंच प्रणÓ पर दिशा-निर्देश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया कि जेपी नड्डा ने शिविर का उद्घाटन कर सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को पार्टी की रीति-नीति की जानकारी दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 'हमारा विचारÓ और 'पंच प्रणÓ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया। वे लगभग दो घंटे शिविर में मौजूद रहे और पार्टी कार्यपद्धति पर मार्गदर्शन प्रदान किया, उन्होंने कहा।
प्रशिक्षण के पहले दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अनुशासन, नीतिगत सोच और जनसेवा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। जेपी नड्डा प्रशिक्षण सत्र के बाद दरिमा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment