(सरगुजा-रायपुर) पिकनिक पर निकले राजधानी के पांच युवकों की सड़क हादसे में मौत
- 01-Dec-24 06:40 AM
- 0
- 0
सरगुजा-रायपुर, 01 दिसंबर (आरएनएस)। सरगुजा जिले के गुमगा के पास एनएच-130 पर हुए भीषण सड़क हादसे में रायपुर के पांच युवकों की मौत हो गई। ये सभी युवक स्कोडा कार से मैनपाट जा रहे थे। हादसा उदयपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों में रायपुर निवासी राहुल, संजू और दिनेश साहू की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य युवकों की शिनाख्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी युवक रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारणों की जांच जारी है। इस घटना से मृतकों के परिवार और चंगोराभाठा इलाके में शोक की लहर है।
डीके-
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...