(सरगुजा-रायपुर) भाजपा नेत्री रेणुका सिंह के बिगड़े बोल
- 17-Oct-23 07:35 AM
- 0
- 0
सरगुजा-रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा नेत्री और केन्द्रीय राज्यमंत्री सरगुजा सांसद और सोनहत-भरतपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने सोनिया गांधी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसे लेकर अब बवाल मचना शुरू हो गया है। रेणुका सिंह अपना नामांकन दर्ज करने पहुंची थी। इसी दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो अब कांग्रेसियों को नागवार गुजर रहा है।
पत्रकारों ने रेणुका सिंह से पूछा की आपको बाहरी प्रत्याशी बताया जा रहा है, इस पर आप क्या कहेंगी? प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वो सोनिया गांधी को धक्के मारकर इटली भेजें, उसके बाद मेरे लिए क्वेश्चन करें। ज्ञात हो कि भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के जनसंपर्क कार्यक्रम को लेकर भी जिला प्रशासन की नजर टेड़ी हो गई है। कार्यक्रम का उडऩदस्ता दल ने वीडियो बनाया था। बताया जाता है कि प्रत्याशी रेणुका सिंह ने इस कार्यक्रम के लिए संबंधित कार्यालय से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की थी और न ही विधानसभा भरतपुर-सोनहत के रिटर्निंग ऑफिसर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर से जारी कोई अनुमति पत्र उडऩदस्ता दल को अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया गया था।
डीके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...