(सागर)उफान पर नाले, स्कूल परिसर में घुसा पानी

  • 09-Jul-25 12:00 AM

सागर 9 जुलाई (आरएनएस)। पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार को गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के ग्राम मढिय़ा अग्रसेन में बरसाती नाले में उफान पर आ गए। नाले का पानी गांव में बने स्कूल परिसर में घुस गया। चारों तरफ पानी जमा होने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे 43 बच्चे और करीब 6 शिक्षक फंस गए। मामला देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी।सागर से एसडीईआरएफ की टीम गांव पहुंची और स्कूल में फंसे बच्चों का रेस्क्यू शुरू किया। उन्होंने बोट की मदद से स्कूल में फंसे 43 बच्चों और 6 शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला। बच्चों के बाहर आने बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली।दरअसल, गढ़ाकोटा क्षेत्र के ग्राम मढिय़ा अग्रसेन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है। विद्यालय के पास से बरसाती नाला निकला है। पिछले कुछ दिनों से सागर जिले में बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से नाले में अचानक उफान आ गई। नाले में उफान आने से पानी स्कूल परिसर में भर गया। स्कूल के चारों तरफ पानी भरने से बच्चे स्कूल में ही फंस गए। हालांकि बारिश थमने और नाले का पानी कम होने से एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित तरीके से सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाल लिया है।एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अनिमेष राजपूत ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर करीब 50 लोगों को सुरक्षित स्कूल से बाहर निकाला गया है। स्कूल में 43 बच्चे और 6 शिक्षकों के फंसे होने की सूचना मिली थी। सभी सुरक्षित हैं। उन्हें घर भेज दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment