(सागर)खुरई विधानसभा क्षेत्र में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण चौपाल आज

  • 15-Jun-25 12:00 AM

-एक साथ होगी सभी वार्डों व पंचायतों मेंसागर 15 जून (आरएनएस)। मोदी सरकार के 11 साल संकल्प से सिद्धिÓ तक अभियान के अन्तर्गत माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की उपलब्धियों व देश में हुये विकास के बारे में आम लोगों से संवाद करने की दृष्टि से मोहल्ला व पंचायत चौपाल का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर दिनांक 15 जून से प्रारंभ हो रहा है।खुरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी भाजपा मण्डलों व शक्ति केन्द्रों द्वारा मोहल्ला (वार्ड) व पंचायत चौपाल का कार्यक्रम एक ही दिन 15 जून, दिन रविवार को किये जाने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल खुरई, खुरई ग्रामीण, धनोरा, मालथौन, बरोदिया कला एवं बांदरी मण्डलों द्वारा क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र भैया के आव्हान पर लिया गया है।खुरई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी भाजपा मण्डलों व शक्ति केन्द्रों द्वारा मोहल्ला (वार्ड) व पंचायत चौपाल का कार्यक्रम एक ही दिन 15 जून, दिन रविवार को किये जाने का निर्णय भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल खुरई, खुरई ग्रामीण, धनोरा, मालथौन, बरोदिया कला एवं बांदरी मण्डलों द्वारा क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र भैया के आव्हान पर लिया गया है।इस कार्यक्रम के तहत सभी वार्डों (मोहल्ला) एवं पंचायतों में प्रभारी, वक्तागणों, शक्तिकेन्द्र टोली व बूथ समितियों को दायित्व दिया गया है। कार्यक्रम प्रभारी व वक्तागण सभी चौपाल स्थलों पर पहुंचकर जन संवाद कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेन्द्र भैया ने सभी मण्डल पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र टोली सदस्यों एवं बूथ पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment