(सागर)चुनावी सभा में गरजे केंद्रीय मंत्री सिंधिया: कमलनाथ-दिग्विजय को बताया बड़े और छोटे भाई की जोड़ी

  • 02-Nov-23 12:00 AM

सागर 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक की सभाएं जारी है। गुरुवार को प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट सुरखी के जैसीनगर में बीजेपी उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। चुनावी सभा में उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा।कहा कि इस जोड़ी के साथ मैंने 20 साल बिताए हैं, क्या लाजवाब जोड़ी है। एक बड़े भाई है तो दूसरे छोटे भाई है। मंच से एक कहता है मैंने अपनी पावर अटॉर्नी दूसरे को दे दी है। उन्होंने बीजेपी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं को जनता को गिनाई।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल की याद भी जनता को दिलाई। कहा कि उनके शासन में सड़क नहीं थी, बिजली नहीं थी, लोग सिंचाई को परेशान होते थे। बीजेपी सरकार के शासनकाल में अब बिजली भी है, सड़कें भी है, सिचाई परियोजनाएं भी हैं। कहा कि मेरा परिवार सदैव सुरखी की जनता के साथ था है और रहेगा। बता दें कि एक दिन पहले ही कमलनाथ ने जैसीनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment