(सागर)धार्मिक आस्थाओं के साथ सनातन परंपराओं को निभाने का काम कर रही हैं कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सागर 29 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनावी भागम भाग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान की अपनी सनातन परंपराओं के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी पूरी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं।रविवार को उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा आयोजित भक्तों के कार्यक्रम में ढोलक बजाकर भजन गए वही भंडारे के लिए पुडिय़ों को बेलने और उन्हें तलने के साथ सनातन धर्म का आदर करने वाली घरेलू महिला होने को भी प्रमाणित किया। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन स्थानीय ज्योति भवन चर्च में मसीही समाज की साप्ताहिक प्रार्थना सभा में भी शामिल हुई। यहां उन्होंने मसीही समाज के लोगों से मिलकर प्रभु यीशु के प्रेम और सद्भाव के संदेश को सभी वर्गों तक ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह संदेश सभी धर्मों का सार और सनातन धर्म का भी आधार है, जिसके द्वारा संपूर्ण मानवता का कल्याण संभव है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने शाम को रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया तथा भगवान वाल्मिकी की तपोभूमि में वाल्मिकी प्रेम समाज द्वारा 80 वर्षो से आयोजित होने वाले भगवान वाल्मिकी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।उन्होंने जैन मंदिर पहुंचकर भक्तांबर पाठ में भी अपनी भक्तिभाव को प्रकट किया।इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न धर्म और वर्गों के लोग तथा कांग्रेसजन भी शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...