(सागर)नमो मैराथन में बच्चों के साथ दौड़े कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल

  • 21-Sep-25 12:00 AM

सागर 21 सितंबर (आरएनएस)। रविवार को सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत सिटी स्टेडियम से आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारतÓ थीम पर नमो मैराथन का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल मौजूद रहे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया।नमो मैराथन को पंचायती एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन सिटी स्टेडियम से शुरू होकर काली तिराहा गोपालगंज, झंडा चौक, पीटीसी ग्राउंड, पहलवान बब्बा मंदिर, खेल परिसर, डिग्री कॉलेज चौराहा होते हुए सिटी स्टेडियम में वापस आकर समाप्त हुई।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ सांसद लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह, महापौर संगीता तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि हाथ में मशाल लेकर मैराथन में शामिल हुए।मैराथन के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, "आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने के लिए नशे के विरुद्ध मैराथन का आयोजन किया गया है। मैराथन का मतलब लंबा दौडऩा है। युवा अपने संकल्प के लिए दौड़ें, स्वास्थ्य और संस्कृति के लिए दौड़ें। दौडऩा जरूरी है।"यह आयोजन स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के दौरान आयोजित किया गया और इसे जीरो वेस्ट इवेंट बनाया गया। सभी प्रतिभागियों के लिए पेयजल की व्यवस्था स्टील के ग्लास में की गई और डिस्पोज़ेबल पदार्थों का उपयोग नहीं किया गया। आयोजन स्थल और रास्तों पर कचरा न फैले इसके लिए पर्याप्त डस्टबिन और निगम कर्मियों की व्यवस्था भी की गई।नमो मैराथन में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट की छात्र-छात्राएं, स्कूल के विद्यार्थी और संस्था के खिलाड़ी भी शामिल हुए। करीब 25 शासकीय और निजी स्कूलों के 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने मैराथन में हिस्सा लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment