(सागर)भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले
- 07-Jul-24 12:00 AM
- 0
- 0
सागर 7 जुलाई (आरएनएस)। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 7 जुलाई रविवार को सागर शहर के मंदिरों से भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और बहन सुभद्रा संग रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। गोपालगंज स्थित वृंदावन बाग मठ से प्राचीन परंपरागत तरीके से भगवान की रथयात्रा निकाली गई। 160 साल पुराने रथ पर सवार होकर ठाकुरजी निकले। गुलाब और मोगरा के फूलों से ठाकुरजी का श्रृंगार किया गया। गेंदे के फूलों से रथ सजाया गया। रथयात्रा में देशभर से आए साधु-संत शामिल हुए। वहीं हाथी, दो घोड़े, डमरू दल, बैंड पार्टी के साथ ध्वज पताकाएं आगे चलीं। इस दौरान रथ खींचने के लिए भक्त उमड़ पड़े। सैकडों की संख्या में लोग रथयात्रा में शामिल हुए और ढोल-नगाड़ों पर जमकर झूमे। यात्रा समाप्ति के बाद ठाकुरजी की आरती की गई। नजर उतारी गई। जिसके बाद मूंग की दाल, गुड व फलों का भोग लगाया गया। भोग को भक्तों में प्रसादी के रूप में वितरण किया गया।रामबाग मंदिर से भगवान जगन्नाथ फूलों से सजे रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। रथयात्रा में ढोल-नगाड़े, ध्वज पताका शामिल हुईं। रथयात्रा रामबाग मंदिर से शुरू हुई जो चमेली चौक, मोतीनगर, राहतगढ़ बस स्टैंड, विजय टाकीज से तीनबत्ती होते हुए वापस रामबाग मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान भगवान को मालपुआ का भोग लगाया गया। भोग के बाद भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया। इसके अलावा बिहारीजी मंदिर, श्रीदेव राधा माधवलाल गेड़ा जी मंदिर, चकराघाट स्थित धनुषधारी मंदिर, केशवगंज वार्ड स्थित राधा-कृष्ण मंदिर समेत अन्य मंदिरों से भगवान रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकले।
Related Articles
Comments
- No Comments...