(सागर)मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुन: प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व, सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार जताया

  • 10-Oct-23 12:00 AM

सागर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुरई विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पटाखे चला कर मिष्ठान वितरण किया गया। सागर में बामोरा स्थित कार्यालय पहुंच कर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को बधाई दी, आतिशबाजी की गई और मिष्ठान वितरण हुआ। इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास की यात्रा को पूरा करने के लिए अभी बहुत से महत्वपूर्ण मुकाम तय करने हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास, खुशहाली और समृद्धि के लिए मुझ पर विश्वास जताते हुए एक और अवसर पार्टी नेतृत्व ने दिया है इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता और खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता का हदय से धन्यवाद करता हूं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment