(सागर)रास्ता रोककर छात्रा से छेड़छाड़
- 09-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सागर 9 जून (आरएनएस)। मोतीनगर थाना में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। उसने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार युवती (19) ने थाने आकर बताया कि मैं पढ़ाई कर रही हूं। मेरे कालेज में सोमदेव प्रजापति नाम का युवक पढ़ता है, जिसको मैं अच्छे से जानती हूं। मेरी उससे बात होती रहती थी। लेकिन अब वह मुझे परेशान कर रहा है। वह फोन पर मुझसे उल्टी सीधी बाते करता है और बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिसके कारण मैंने उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था।लेकिन वह अलग-अलग नंबरों से काल कर परेशान करने लगा। फोन पर वह मुझसे अश्लील बातें करता था। इसी बीच मैं मार्केट गई थी। रास्ते में मुझे सोमदेव राहतगढ़ बस स्टैंड के पास शाम करीब 6 बजे मिला। उसने बुरी नीयत से मेरा हाथ पकड़कर गंदे इशारे किए। मैं चिल्लाई तो वह वहां से भाग गया।शनिवार को घटनाक्रम की जानकारी परिवार वालों को दी। जिसके बाद थाने में शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...

