(सागर)रिश्वत में 50 हजार रुपए लेते पकड़ाया सहकारिता विभाग अधिकारी
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
सागर 24 जुलाई (आरएनएस)। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। वह सेल्समैन के पद की अनुशंसा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। मामले में ईओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई कर रही है। छतरपुर निवासी शिकायतकर्ता ने आर्थिक अपराध शाखा सागर में शिकायत की थी। बताया कि उसने सेल्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। सेल्समैन के पद की अनुशंसा संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को करना है।इसी को लेकर उनसे मिला था। जिस पर उन्होंने अनुशंसा करने के एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में बात 50 हजार रुपए में पक्की हुई। शिकायत मिलते ही ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू की। जांच में शिकायत सही पाई गई।जिसके बाद बुधवार को कार्रवाई के लिए टीम पहुंची। शिकायतकर्ता को रिश्वत की राशि 50 हजार रुपए लेकर भेजा गया।शिकायतकर्ता ने संयुक्त पंजीयक कार्यालय में पहुंचकर रिश्वत की राशि संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को दी। तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देकर उन्हें रिश्वत की राशि के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।ईओडब्ल्यू की डीएसपी उमा आर्य ने बताया कि संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। मामले में संयुक्त पंजीयक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...