(सागर)लापता युवती को लेकर हिंदू संगठनों ने किया चक्काजाम

  • 20-Oct-24 12:00 AM

सागर 20 अक्टूबर (आरएनएस)। दो दिन पहले कैंट थाना क्षेत्र लापता हुई युवती के मामले में रविवार शाम सागर के कबूला पुल तिराहे पर हिंदू संगठनों ने चक्का जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस से युवती को जल्द से जल्द खोजने की मांग की। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया।प्रदर्शन कर रहे हिंदू नेता कौशल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, सदर क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम इमरान है, वह हिंदू समाज की लड़की को बहला-फुसलाकर घर से ले गया है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है। पुलिस सक्रियता से कार्रवाई कर जल्द लड़की को वापस लाए।हिंदू नेता कौशल यादव ने कहा कि सागर जिले में यह पहला मामला नहीं है। मुस्लिम लोग हिंदू बच्चियों को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का काम कर रहे हैं। बंडा में भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। बंडा के मामले में कल (सोमवार) विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।युवती के लापता होने पर परिवार वालों ने हिंदू संगठनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी। उन्होंने इमरान नाम के युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment