(सागर)शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक पर चाकू से हमला

  • 09-Jun-25 12:00 AM

सतना 9 जून (आरएनएस)। कोलगवां थाना क्षेत्र के सेमरिया चौक स्थित चौपाटी पर रविवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई। लाला पान की दुकान पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद में 28 वर्षीय पंकज चौधरी को चाकू मार दिया गया।घटना रविवार शाम की है। पंकज अपने तीन साथियों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपियों ने पहले पंकज को पाइप और डंडों से मारा। इसके बाद उसके पेट में चाकू से वार कर दिया।घायल पंकज को परिजन जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि पुलिस ने घायल के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में अशोक सहित दो अन्य लोग शामिल हैं। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment