(सागर)सरस्वती शिशु मंदिर रिमझिरिया के तीन आचार्य एवं एक दीदी का सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
- 02-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
-सेवानिवृत्ति पहली पारी का अंत दूसरी पारी और भी अधिक उत्साह खेले: शैलेंद्र कुमार जैन विधायकसागर 2 अप्रैल (आरएनएस)। सरस्वती शिशु मंदिर रिमझिरिया में तीन आचार्यों एवं एक दीदी का सेवानिवृत्ति समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन सहित अतिथियों ने सेवा निवृत्त आचार्यों और दीदी को शाल श्रीफ़ल और पुष्पमाला से सम्मानित किया।इस अवसर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अपनी ओर से सभी आचार्यों सत्यनारायण तिवारी,संतोष कुमार प्रजापति,चंद्रकांत पटेलऔर छाया गुप्ता दीदी को 51- 51 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की बात कही,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र के समरसता प्रमुख सुनील देव जी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवकुमार चौरसिया,श्रीमती प्रतिभा तिवारी प्राचार्य सुरेंद्र कुमार जैन उपस्थित, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता,यह एक पारी की समाप्ति है और दूसरी पारी की शुरुआत है,पहली पारी में आप वही कर पाते हैं जो आपसे कहा जाता है लेकिन दूसरी पारी में हम वो करते हैं जो हमारी इच्छा होती है,आपने शिशु मंदिर परिवार को अपने त्याग और समर्पण से परिपूर्ण किया है आज वह आप सभी के सहयोग से बट वृक्ष के रूप में खड़ा है,आपकी आगामी योजना के लिए मै आपको शुभकामनाएं देता हूं,प्रांतीय अधिकारी सुनील जी देव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जिस संस्था से जुड़े हैं उसमें सेवा और संस्कार हमारी प्राथमिकता है,सेवा भावना से काम करते हुए उसे अपने जीवन में अंगीकार करते हुए,आगे के जीवन को सफल करना चाहिए जिस तरह से बुद्धम शरणम् गच्छामि हम किसी माध्यम से इस योजना से जुड़े होंगे और काम करते करते अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।,इस अवसर पर मुख्य रूप से नचिकेता भावे,अजय सराफ,आलोक जैन,कैलाश चौरसिया,संजीव चौरसिया,राजीव चौरसिया,श्रीमती ममता सिंह,डा अमर कुमार जैन,प्रदीप गुप्ता,बृजलाल गुप्ता,श्रीमती आभा जैन,श्रीमती अंजू बड़कुल एवं कर्रापुर विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र पटेल उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...