(सागर) चुनावी शोर के बीच मतदाता हैं खामोश
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
सागर,03 नवम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में विकास की दौड़ में बुंदेलखंड अब भी पिछड़ा ही माना जाता है। नौकरी की तलाश में आज भी इस इलाके से सबसे अधिक लोग पलायन करते हैं। स्थानीय स्तर पर खेती को छोड़ दें तो रोजगार का कोई दूसरा साधन नहीं है। सागर संभाग के छह जिलों में 26 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। वर्तमान चुनाव में यहां का मतदाता खामोश है। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं। सागर जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। रहली से आठ बार के विधायक गोपाल भार्गव व कांग्रेस की ज्योति पटेल के बीच सीधा मुकाबला है। चुनावी रैल्ी में जिस तरह से भार्गव ने बड़ी भीड़ जुटाई, उसने उनकी लोकप्रियता ज्यों की त्यों होने का अहसास है।
Related Articles
Comments
- No Comments...