(सागर) जमीनी विवाद में युवक की हत्या
- 21-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
सागर, 21 जून (आरएनएस)। रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने बताया आरोपियों ने युवक को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला किया। वह सांसें थमने तक उसे पीटते रहे।घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पीएम के बाद वारदात से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने शव रहली-जबलपुर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया।वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके मकान तोडऩे की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मामले में रहली पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।ग्राम देवरी चौधरी निवासी मुल्लू अहिरवार और बिदर यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पहले भी मारपीट हो चुकी है। शनिवार को मुल्लू अहिरवार अपने बेटे ओंकार अहिरवार (28) निवासी देवरी चौधरी व अन्य लोगों के साथ गांव जा रहे थे। तभी स्कूल के पास आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया।उन्होंने ओंकार को पकड़ लिया और धारदार हथियारों से मारपीट की। मारपीट में ओंकार की गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आईं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद ओंकार को मृत घोषित कर दिया।मृतक के पिता मुल्लू अहिरवार ने बताया कि शनिवार को गांव के घर काम करने के लिए जा रहे थे। तभी स्कूल के पास जुगराज यादव, बिंदर, बड्?डू, विशाल, चंदू समेत अन्य लोग आए और रास्ते में रोककर मारपीट करने लगे। मारपीट होते देख हम लोग जान बचाकर भागे। लेकिन उन्होंने बेटे ओंकार को पकड़ लिया।उन्होंने कुल्हाड़ी समेत अन्य धारदार हथियारों से ओंकार के साथ मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। उनसे जमीन का विवाद चल रहा था। वह रास्ते से निकलने नहीं देते थे।घटनाक्रम से आक्रोशित परिजन और गांव के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव रहली-जबलपुर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपियों के मकान तोडऩे की बात कही। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और समझाइश देकर उन्हें शांत कराया।इसी दौरान रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त परिवार से बात की। उन्होंने विधायक की ओर से 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही। साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोग माने और शव लेकर रवाना हो गए।रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में युवक की हत्या की गई है। मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी बिदर यादव, जुगराज, बड्?डू, उमेश और विशाल यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...