(सागर) जिले मेंएक गांव ऐसा भी, यहां दो विधायकों के राज में सुविधाएं बदहाल
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सागर,23 अक्टूबर (आरएनएस)। गांव का एक विधायक दो और समस्याएं अपार... सुनने में यह भले ही अटपटा लग रहा हो, लेकिन हकीकत यही है। दो जिलों के इस इकलौते गांव बावड़ीखेड़ा में वैसे तो नेमतों की भरमार है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। रातापानी के कटोतिया के पास वनक्षेत्र से सटा यह गांव भोपाल के नजदीक है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा सीहोर की इछावर विधासभा क्षेत्र में आता है। गांव का कुछ हिस्सा भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी आता है। गांव में 22 परिवार रहते हैं। 17 परिवार सीहोर तो पाँच परिवार भोपाल जिले के मतदान करते हैं। यहां भोपाल और सीहोर की सीमा एक हैंडपंप से तय होती है। गांव की हालात इतनी खराब है कि यहां न मोबाइल नेटवर्क है और न ही बिजली। पिछले सप्ताह नई बिजली सां दिन बाद भी नहीं आई है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...