(सारंगढ़-बिलाईगढ़)गौधाम संचालन के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

  • 23-Sep-25 11:38 AM

एच डी महंत=

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 23 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ सरकार के पशुधन विकास विभाग के दिशा निर्देश अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में गौधाम संचालन के लिए कार्यालय पशु चिकित्सा सेवाएं सर्किट हाउस के पास सारंगढ़ ने इच्छुक व्यक्ति और संस्था से 15 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया है। गौधाम में सिर्फ घुमंतू और जप्त गौ वंशीय पशुओं का देखरेख किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ एम के पांडेय से 8359840530 से संपर्क कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment