(सारंगढ़-बिलाईगढ़)‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण

  • 02-Oct-25 07:23 AM

सारंगढ़-बिलाईगढ़,02 अक्टूबर (आरएनएस):राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष नरेश चौहान के नेतृत्व में करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और मंच पदाधिकारियों ने मिलकर लगभग 15 पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधों की सुरक्षा का दायित्व निभाने का संकल्प लिया।

चौहान ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं, इसलिए हर व्यक्ति को अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण और हरियाली प्रदान करना है। बच्चों ने भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ ली और पौधों की देखभाल करने का वादा किया।

मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि समाज में हरियाली और स्वच्छता का संदेश भी प्रसारित होगा। वहीं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के छत्तीसगढ़ प्रभारी प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ हमारी जीवनरेखा हैं और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान समाज को नई दिशा देने वाला है। उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाए और उसकी देखरेख करे, तो हमारे गांव और शहर हरियाली से आच्छादित हो जाएंगे। यह केवल पौधारोपण नहीं बल्कि भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment