
(सारंगढ़-बिलाईगढ़) उफनते नाले को पार करने के चक्कर में बही कार,कार सवारों ने कूदकर बचाई जान
- 24-Sep-25 01:35 AM
- 0
- 0
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 24 सितबंर (आरएनएस)। जिले बरमकेला के विक्रमपाली गांव के पास स्थित किकारी नाले में बुधवार को एक स्विफ्ट कार उफ नते नाले में बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने पानी में कूदकर अपनी जान तो बचा ली किंतु कार बह गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण इलाकों के नाले और नदियां उफान पर हैं। बरमकेला के विक्रमपाली गांव के पास स्थित किकारी नाले में पानी का बहाव बेहद तेज था। इसी बीच बुधवार सुबह उड़ीसा नंबर की एक स्विफ्ट कार वहां पहुंची और पुल के ऊपर से बहते पानी को पार करने की कोशिश में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नाले की तेज धारा में बहने लगी। कुछ ही सेकंड में कार पूरी तरह पानी के बहाव में फंस गई और तेज धार उसे नीचे की ओर ले जाने लगी। कार में तीन लोग सवार थे। जैसे ही उन्हें लगा कि कार पूरी तरह पानी में समा जाएगी, उन्होंने तत्काल पानी में कूदकर अपनी जान बचाने का फैसला किया। गनीमत रही कि तीनों तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंचने में सफल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी कार सवार की मदद की और उन्हें बाहर आने में सहयोग दिया। इधर इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने विडियो बना लिया और सोशल मिडिया में अपलोड कर दिया जो को तेजी से वायरल हो रहा है। इधर इस घटना की खबर लगते ही प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सावधानी बरते और उफनते नालों-पुलों को पार न करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...