(सारंगढ़ बिलाईगढ़) कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और अधिकारियों ने ली कुष्ठमुक्त की शपथ

  • 30-Sep-25 11:54 AM

= एच.डी. महंत =
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 सितंबर (आरएनएस)। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित जिले के सभी अधिकारियों को कुष्ठमुक्त का शपथ दिलाया। अधिकारियों ने शपथ लिया कि हम अपने जिले को कुष्ठमुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम सभी कुष्ठ  रोगियों को जितनी जल्दी हो सके  खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम इसे प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके इसके साथ हम यह भी घोषणा करते हैं कि हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के साथ भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे और उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए अपना भरपूर योगदान देंगे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment