(सारंगढ़ बिलाईगढ़) निर्वाचन के दौरान कार्यों के लिए प्रिंटिंग प्रेस संचालकों का बैठक संपन्न

  • 02-Oct-23 12:10 PM

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों का बैठक लिया। भारद्वाज ने कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दल के अभ्यर्थियों के प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर आदि में प्रकाशक एवं मुद्रण संख्या अनिवार्य अंकित करना है। निर्वाचन के मीडिया प्रमाण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के प्रमाण पत्र के बिना कोई भी विज्ञापन प्रकाशन नहीं होगा किसी अभ्यर्थी के विरुद्ध आपत्तिजनक, अश्लील, अमर्यादित किसी प्रकार का बैनर या पोस्टर तैयार नहीं करना है। प्रत्येक पेपर प्रिंटिंग प्रेस संचालक को अभ्यर्थी से दो प्रति में घोषणा पत्र लेना है कि वह इस प्रकाशन का खर्चा अभर्थी अपने निर्वाचन व्यय में सम्मिलित करेगा। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के विपरीत किसी भी प्रकार का प्रकाशन नहीं करना है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment