
(सारंगढ़ बिलाईगढ़) पुलिस आब्जर्वर ने सराईपाली रोड के चेकपोस्टों का किया जांच
- 06-Nov-23 01:08 AM
- 0
- 0
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 06 नवंबर (आरएनएस)। पुलिस आब्जर्वर श्री राजेन्द्र कुमार मीणा ने सरायपाली रोड स्थित 7 एफएसटी जांच दलों के कार्यों का निरीक्षण किया। सरहदी नवागढ़ चेकपोस्ट में एफएसटी दल के कार्यों का निरीक्षण किया। श्री मीणा ने रजिस्टर में दर्ज अब तक जांच दल द्वारा की गई चेकिंग का विवरण आदि का अवलोकन किया। श्री मीणा ने दल के सदस्यों से इस रोड में आवागमन वाहनों के संबंध में जानकारी ली। श्री मीणा ने एक ढाबा में जाकर ढाबा मालिक और उनके कर्मचारियों से बातचीत की।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...