(सारंगढ़-बिलाईगढ़) महिलाओं के लिए ई-केवायसी प्रक्रिया अनिवार्य

  • 28-Sep-25 03:53 AM

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहीं महिलाओं के लिए ई-केवायसी (द्ग-्यङ्घष्ट) प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है। इस प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। जिले में वर्तमान में करीब 1.89 लाख महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं। जिन महिलाओं ने पहले से ही खाद्य विभाग के माध्यम से राशन कार्ड के लिए ई-केवायसी करा ली है, उन्हें दोबारा कराने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, जिन हितग्राहियों की ई-केवायसी अब तक नहीं हुई है, उन्हें अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (ष्टस्ष्ट) जाकर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सरकार की ओर से यह सेवा नि:शुल्क प्रदान की जा रही है, अत: लाभार्थियों को किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। चूंकि यह ई-केवायसी बायोमैट्रिक आधार पर की जा रही है, इसलिए लाभार्थी का स्वयं केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए महिलाएं अपनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकती हैं या मोबाइल नंबर 8817103805 पर कॉल कर आवश्यक विवरण प्राप्त कर सकती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment