(सारंगढ़-बिलाईगढ़) सेवा पखवाड़ा में आश्रम छात्रावासों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • 29-Sep-25 10:48 AM

= एच.डी. महंत =
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 सितंबर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले अंतर्गत कोट, सरिया, गोबरसिंहा, बड़े आमाकोनी, सारंगढ़, छिंद, उलखर, बिलाईगढ़, लेंध्रा आदि में संचालित आश्रम छात्रावासों में वहां के शिक्षक, अधीक्षक और बच्चों के द्वारा श्रम दान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सारंगढ़ में सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, सरिया में नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण सराफ, लेंध्रा में स्थानीय गणमान्य नागरिक विलास सारथी ने श्रम दान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 सितंबर (आरएनएस)। राज्य सरकार के वित्त विभाग ने सभी विभागों और समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को निर्देश दिए हैं कि वे अपने समस्त अधिकारी, कर्मचारी का एंप्लॉई कॉर्नर ऐप अथवा एंप्लॉय कॉर्नर पोर्टल के माध्यम से प्रोफाइल अपडेट (ई केवाईसी) 30 सितम्बर 2025 तक अनिवार्य रूप से करें। ई केवाईसी अपडेट नहीं होने की स्थिति में भविष्य में वेतन आहरण में समस्या हो सकती है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment