(सारंगढ़ बिलाईगढ़,) जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक हेतु दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 25 सितंबर
- 24-Sep-25 01:10 AM
- 0
- 0
वन अधिकार प्रकोष्ठ भर्ती में दावा आपत्ति ईमेल से भी होगा स्वीकार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24(आरएनएस)। सितंबर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक पद के लिए इच्छुक नागरिक से 10 सितंबर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसका पात्र और अपात्र सूची तैयार किया है।इस संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो वे दावा आपत्ति लिखित रूप से साक्ष्य के साथ 25 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कॉलेज के पास कोसीर रोड सारंगढ़ में या कार्यालय के ईमेल ड्डष्ह्ल2.ह्यद्दद्धड्ढद्दद्धञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व में स्वीकार किया जाएगा। पात्र अपात्र की जानकारी वेबसाइट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।
Related Articles
Comments
- No Comments...